महाविद्यालय की स्थापना 15 जुलाई, 1980 को श्री सत्येन्द्र नारायण सिन्हा, संसद सदस्य और श्रीमती किशोरी सिन्हा, संसद सदस्य के द्वारा किया गया है | परमपूज्य अवधूत भगवान श्रीराम के कर- कमलो द्वारा महाविद्यालय - भवन का शिलान्यास किया गया | वैशाली की पावन धरती पर माननीय निखिल कुमार (I.P.S.) के जन्म-दिन के इसी शुभ अवसर पर 15 जुलाई को इस सरस्वती-मंदिर की निर्मल ज्योति जलाई गई | महाविद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है |.